पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. और चर्चा पवन कल्याण और 'मेगास्टार' चिरंजीवी के इमोशनल बॉन्ड की होने लगी. हुआ यूं कि पवन ने शपथ ली और मंच पर बैठे सभी मेहमानों से मिलने के बाद अपने भाई चिरंजीवी के पैरों के पास लगभग बैठते हुए, उनका आशीर्वाद लेते दिखे.