Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 609 रुपये के लेवल पर खुला. खुलने के साथ ही इस शेयर की कीमत में 152.20 रुपये की कमी आ गई.