टी20 वर्ल्ड कप 2024 और उससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गुटबाजी और खिलाड़ियों की बदतमीजी की खबरें आती रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने कप्तान बाबर आजम और कोच गैरी कर्स्टन के अलावा स्टाफ से बदतमीजी की थी. इसकी शिकायत गैरी ने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से की थी. इस पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने सख्त फैसला लेते हुए प्लेयर्स को वॉर्निंग दी है.