यूपी के एटा में विकास दुबे के बिकरू गांव जैसा कांड होते-होते बच गया. देर रात पोक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने मिलकर हमला बोल दिया. पुलिस को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. यही नहीं, पुलिस की जीप में आग लगाने की कोशिश भी हुई. वहीं, पुलिसकर्मियों पर तमंचे से फायरिंग भी की. पुलिस के साथ मारपीट में ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर मौके से फरार करा दिया. जैसे-तैसे पुलिस अपनी जान बचाकर थाने पर वापस आ सकी