रूस का ओमाइकॉन कस्बा दुनिया का सबसे ठंडा रिहाइशी हिस्सा है. सर्दियों में यहां पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोग गाड़ियों को 24 घंटे ऑन रखते हैं. यहां तक कि मुंह की लार तक जमने लगती है. साल 2013 में यहां तापमान - 80 डिग्री चला गया था.