ओडिशा के कंधमाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर मोदी ने कहा कि 'एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था'. 'दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है,वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है'.