पीएम मोदी ने WHO के डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रोस का गुजराती नामकरण किया है. प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि आज डॉ. टेड्रोस कह रहे थे कि मैं पक्का गुजराती हो गया हूं. मेरा कोई गुजराती नाम रख दो. आज मैं अपने दोस्त का नाम 'तुलसी भाई' रखता हूं.