प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 प्रमुख हस्तियों को मोटापे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए नॉमिनेट किया. इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता मोहनलाल शामिल हैं. यह पहल रविवार को उनके 'मन की बात' कार्यक्रम में मोटापे को नियंत्रित करने और स्वास्थ्य सुधारने के आह्वान के एक दिन बाद आई है.