प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा मामले पर बयान दिया. उन्होंने 'असम ट्रिब्यून' अखबार को इंटरव्यू दिया. इसमें पीएम ने कहा कि, हमारा मानना है कि स्थिति से संवेदनशीलता से निपटना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस बारे में मैं पहले ही संसद में बोल चुका हूं. हमने संघर्ष को सुलझाने के लिए अपने सर्वोत्तम संसाधन और प्रशासनिक मशीनरी समर्पित कर दी है.