PM मोदी ने सुनीता विलियम्स के 9 महीने बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने पर खुशी जाहिर की है. पीएम ने सुनीता विलियम्स का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, आपका स्वागत है क्रू 9! धरती ने आपको याद किया. यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है.