पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान होंगे...इस भव्य आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अतिथि पहुंच रहे हैं...ऐसे में इस समारोह के लिए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं...इस बीच पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का सरकारी कार्यक्रम भी सामने आ गया है... शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार 22 जनवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और करीब 11 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे...इसके बाद पीएम मोदी दोपहर बारह बजकर पांच मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे...