बुधवार को पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा है. ओलंपिक में सेमी फाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से बातचीत कर मामले की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीटी उषा से इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है. पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में पेरिस ओलंपिक समिति के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराने को भी कहा है.