PM मोदी ने लक्षद्वीप की दो दिवसीय यात्रा की. इसके बाद से ये चर्चा में आ गया है. लक्षद्वीप की राजधानी कावारत्ती है. यह भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. यहां 34 द्वीपों का एक सुंदर सा समूह है. साल 1956 में यह केंद्र शासित प्रदेश बना. फिर साल 1973 में इसका नाम लक्षद्वीप रखा गया. देखें वीडियो.