13 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी उन श्रमिकों से भी मिले जिन्होंने कॉरिडोर बनाने में अपना योगदान दिया. पीएम ने उन श्रमिकों पर फूल बरसाए, उन्हें धन्यवाद किया और उनके साथ भोजन भी किया. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री के बैठने की व्यवस्था श्रमिकों के बीच ही कुर्सी पर थी लेकिन मोदी जब बैठने आये तो उन्होंने कुर्सी हटा दी और वहीं श्रमिकों के बीच बैठ गए और सबको अपने पास बुला लिया. ये वीडियो शेयर करके लोग पीएम मोदी की वाहवाही कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.