मार्च के दूसरे हफ्ते में झाग दिखने की बड़ी वजह है, दिल्ली में तापमान का कम हो जाना. बारिश की वजह से तापमान गिरा तो झाग पानी के ऊपर आ गया जबकि गर्मियों में अगर इतना ही टॉक्सिक झाग इसलिए पानी की सतह पर नही आ पाता क्योंकि बैक्टीरियल एक्टिविटी हो जाती है और झाग खत्म हो जाता है.