सोशल मीडिया पर अकसर कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल अमेरिका में पुलिसकर्मी ने एक फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया, क्योंकि उसने ट्रैफिक नियम तोड़ा था. इसके बाद पुलिसकर्मी को उस डिलीवरी बॉय का बचा हुआ काम करना पड़ा और वो खुद फूड डिलीवरी लेकर उस महिला के घर पहुंचा जिसने खाना आर्डर किया था. पुलिसकर्मी को खाने के साथ देखकर और पूरा किस्सा सुनकर महिला अपनी हंसी नहीं रोक पाई. देखें वीडियो.