टेलीविज़न हो या बॉलीवुड, हर स्टार की लाइफ वैसी नहीं होती है जैसे कि बाहर से दिखती है. टीवी की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा ने भी एक चौंका देने वाला स्टेटमेंट दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान निया ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ का वो सच शेयर किया है, जिसका शायद ही किसी को अंदाज़ा होगा.