खजाना खोजने वालों की लॉटरी लग गई है. पुर्तगाल के पास समंदर में करीब 250 जहाज डूबे पड़े हैं. उनमें से एक जहाज पर 22 टन सोना और चांदी मिलने की उम्मीद है. ये खुलासा किया है आर्कियोलॉजिस्ट एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने. मॉन्टीरो का कहना है कि ये खजाना जिसे मिलेगा वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है.