महंगाई से इस साल लोग काफी त्रस्त हैं. रसोई की सभी महत्वपूर्ण सामानों की कीमत आसमान छू रही हैं. प्याज, टमाटर के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. अब जो खबर सामने आ रही है वह किसानों के साथ-साथ देश की जनता को भी परेशान करेगी. आशंका जताई जा रही है कि टमाटर का उत्पादन 4 फीसदी और आलू का प्रोडक्शन 5 प्रतिशत तक नीचे गिर सकता है. इसके चलते महंगाई में इजाफा हो सकता है.