डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ प्रभास की फिल्म 'सलार' जमकर कमाई कर रही है. प्रभास को धांसू एक्शन के साथ एकदम जबराट अंदाज में लेकर आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल खूब जीता है. पहले ही दिन से धुआंधार कमाई कर रही 'सलार' ने अब प्रभास के स्टारडम की हाईट थोड़ी और बढ़ा दी है.