प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली आदिपुरुष सेकंड वीकेंड में फुस्स साबित हुई है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है.