Prateik Babbar की दूसरी शादी से उनका परिवार काफी उदास है. दरअसल, Prateik Babbar की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके सौतेले भाई Arya Babbar ने दावा किया कि एक्टर ने अपनी शादी में ना तो पिता Raj Babbar और ना ही किसी दूसर घरवाले को इनवाइट किया था.