14 फरवरी को प्रतीक बब्बर ने अपनी लव ऑफ लाइफ प्रिया बनर्जी संग शादी की. इंटीमेट सेरेमनी में बस करीबी लोग ही शामिल हुए.दिवंगत अदाकारा और प्रतीक की मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर पर ये शादी हुई. मां की याद में एक्टर के मंडप पर आंसू भी छलके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन प्रिया के मंगलसूत्र का उनकी सास से खास कनेक्शन था.