उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी बढ़ने से त्राहिमाम मचा हुआ है. लेकिन शहर में एक ऐसा भी मंदिर है, जहां आसपास के लोग बाढ़ आने का इंतजार करते हैं. इस हनुमान मंदिर में बाढ़ का पानी घुसने पर शंखनाद और घड़ियाल बजाकर स्वागत किया जाता है. इसे देखने के लिए शहर के लोग एकत्रित होकर पुजारियों के साथ ताली बजाकर और मां गंगा का जयकारा लगाकर स्वागत करते हैं. प्रयागराज का यह अनोखा मंदिर संगम के लेटे हुए हनुमान जी के नाम से जाना जाता है.