फर्स्ट वर्ल्डवॉर के बाद अमेरिका में भारी मंदी आ गई थी. तब सरकार के पास बाजार चलाने के पैसे तक नहीं थे. ऐसे में तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के पास किए बिल के बाद रातोरात अमेरिकी लोगों के अपने ही घरों में रखा अपना ही गोल्ड गैरकानूनी की श्रेणी में आ गया था.