जब देश आजाद हुआ उस वक्त एक-दो पैसे का भी खासा महत्व था. एक रुपये में ढेर सारी चीजें हो जाती थीं. आइए 1947 से आज कुछ चीजों की तुलना करते हैं. खासकर चावल, चीनी, आलू, दूध, सोना और पेट्रोल के भाव को बताते हैं.