प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा को जमकर निशाने पर लिया. कांग्रेस-सपा गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है'. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है'.