आखिर प्रियंका चोपड़ा भाई-भाभी की आफ्टर पार्टी से कहां गायब हो गईं? दरअसल प्रियंका की भाभी नीलम ने जो फोटोज शेयर किए हैं, उस एल्बम में सभी नजर आए लेकिन प्रियंका और निक कहीं नहीं दिखे. नीलम ने रिसेप्शन पार्टी के बाद की आफ्टर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जहां बाकी सभी मस्ती करते दिखे.