मिस वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. उनके साथ ही पैरेंट्स अशोक और मधु चोपड़ा भी आ गए थे. इस वजह से छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को बरेली में दादी-नानी के साथ अकेले रहना पड़ा था. मधु चोपड़ा ने उनकी परवरिश पर बात की और बताया कि उन्हें एक बात का मलाल जरूर रहा है.