प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मियारा आज 20 साल की हो चुकी हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली मियारा को पिता ने काफी खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. रॉबर्ट ने मियारा के बचपन से लेकर बड़े होने तक की तस्वीरों एक प्यारे सा कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पर शेयर किया है.