बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानों ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया. अरब के कई इस्लामिक देश विरोध जता रहे हैं. हालांकि बीजेपी की तरफ से दोनों नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है. अपने शब्दों पर माफी मांग चुकीं नूपुर शर्मा को पार्टी सस्पेंड कर चुकी है. इसी बीच एक विवाद पर हुई कार्रवाई को जीत-हार बनाने में लगी सियासत ने देश के भीतर नए विवादों को जन्म दे दिया है. अब तक 12 देश बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं. जिसमें कतर, यूएई, इरान, कुवैती, सऊदी अरब, जॉर्डन, बहरीन, ओमान, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव शामिल हैं.