पंजाब के पटियाला में केक खाने के बाद 10 साल की बच्ची की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जोमैटो के जरिए जिस फर्म से इस केक की ये डिलीवरी हुई थी वो फर्जी निकला. असल में ये केक न्यू इंडिया बेकरी से भेजी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में न्यू इंडिया बेकरी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जबकि इसका मालिक फरार है.