इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. चमकीला और अमरजोत के बेटे, जयमन चमकीला को भी अपने पिता की बायोपिक बहुत पसंद आई. आजतक डॉट इन से हुई खास बातचीत में जयमन ने बताया कि फिल्म में दिखी ज्यादातर चीजें तो सही हैं. मगर, उन्हें एक चीज से आपत्ति है.