सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा है. इसमें रिलीज से पहले कुछ सीन्स और विजुल्स का हटाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने तीन और सीक्वेंस में बदलाव की डिमांड की है जिसमें अपशब्द भरी भाषा भी शामिल है.