अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. सूरत के कपड़ा बाज़ार में राजनेताओं और चर्चित फ़िल्मों की तस्वीर वाली साड़ी बनती रही हैं. ऐसे में पुष्पा फ़िल्म की लोकप्रियता को देखकर साड़ी कारोबारी चरणपाल सिंह ने पुष्पा फ़िल्म के पोस्टर वाली साड़ियां तैयार करवाआईं हैं. फ़िलहाल तो यह साड़ी सूरत की एक ही मिल में छापी जा रही है, लेकिन जैसे-जैसे इसका इसका क्रेज बढ़ेगा वैसे वैसे अन्य कपड़ा मिलों में भी छपने की संभावना है.