पुष्पा मूवी का फीवर लोगों के सर से उतर ही नहीं रहा है. उसके गानों का हुक स्टेप हो या फिर उसका फेमस डायलाग - पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं... हर तरफ छाया हुआ है. सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर तो ऐसे रील्स की भरमार है. इस ट्रेंड पर कई क्रिकेटर्स, एक्टर्स, सेलेब्स ने वीडियो बनाया है. अब राजस्थान के पाली के रोहट तहसील के एसडीएम सुरेश के एम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कर्मचारियों से 'पुष्पा' फिल्म का डॉयलाग कह रहे हैं- 'पुष्पा! मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं.' एसडीएम अपने कर्मचारियों को बता रहे हैं कि वो साउथ की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. देखें ये वीडियो.