QS World University Rankings: IIT कानपुर और IIT मद्रास ने क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर कब्जा किया है, जिसमें क्रमशः 177 और 67 रैंक का सुधार हुआ है, और वैश्विक रैंक क्रमशः 245 और 277 है. दिल्ली विश्वविद्यालय एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय है जिसकी रैंकिंग में गिरावट आई है, यह पिछले साल 220 से इस साल 299 रैंक पर खिसक गया है.