देशभर में आज संत रविदास जयंती मनाई जा गई. उनकी 645वीं जयंती पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूजा करने के बाद वहां मौजूद लोगों को लंगर परोसा. लंगर परोसने के बाद उन्होंने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी काशी में इसी मंदिर में पहुंचे और मत्था टेका. उन्होंने कहा कि आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है. गुरु का आशीर्वाद लेने वाराणसी आया हूं. देखें ये वीडियो.