यूपी में पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. इसीलिए अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात का रुख कर लिया है. राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात पहुंचते ही सबसे पहले वो द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में जाकर ना सिर्फ मत्था टेका बल्कि एक विशेष पूजा में भी सम्मिलित हुए. राहुल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे विधि विधान से सर पर कलश रखकर मंदिर पहुंचे और वहां माथे पर तिलक लगवाया. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यूपी में अभी तीन चरण के चुनाव बाकी हैं. पांचवे चरण के चुनाव 27 फरवरी को हैं. देखें ये वीडियो.