जयपुर में स्थित भट्टाबस्ती से 22 मासूमों को पुलिस और एक बाल संस्था ने रेस्क्यू किया है. जिनसे जबरन लाख के गहने बनवाए जा रहे थे. ये बच्चे खुशी से ये काम नहीं कर रहे थे. बल्कि, पढ़ने और खेलने की उम्र में ही इनसे इनका बचपन छीन लिया गया.