राजस्थान के बाड़मेर में दसवीं के छात्र ने घर में पड़ी अनुपयोगी सामान से एटीएम मशीन बनाकर सभी को हैरान कर दिया है, छात्र भरत ने जो एटीएम बनाया है, वो ओरिजिनल मशीन की तरह ही काम करता है. इस एटीएम से नोटों से लेकर सिक्के भी निकलने का एक ऑप्शन है, और अब ये एटीएम सुर्खियां बटोर रहा है.