राजस्थान बीजेपी के नेता बाबा बालकनाथ के कारण एक बार फिर नाथ संप्रदाय सुर्खियों में है. दरअसल, आदिनाथ शंकर से जुड़े इस पंथ की जड़ें भारत से नेपाल तक से जुड़ी हैं. बाबा गोरखनाथ को नेपाल का राजवंश भी पहला गुरु मानता रहा. इस देश में कई बड़े आश्रम नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं.