कोटा में आठ दिनों से अपने बेटे रचित को तलाश रहे परिजनों को नौंंवें दिन यानी सोमवार शाम को उसका शव जंगलों में मिला. परिजनों ने मंगलवार को आजतक से बातचीत में पुलिस के रोल पर भी सवाल उठाए.