राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है...बीजेपी की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर को होगा.बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने एक राज्यसभा सांसद समेत कुल सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था.जिनमें चार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों की लिस्ट में किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह और दीया कुमारी जैसे नाम हैं.दीया कुमारी को तो पार्टी ने पहले ही डिप्टी सीएम बना दिया है ऐसे में बाकी बचे तीनों सांसदों के नाम कैबिनेट की दौड़ में शामिल नजर आ रहे हैं..