शादी के बाद सात साल तक वो लंबा इंतजार और फिर एक साथ पांच बच्चों का जन्म. राजस्थान के करौली के एक महिला के आंचल में एक साथ इतनी खुशियां आईं कि परिजन खुशी से चहक उठे. हालांकि ये खुशियां ज्यादा देर नहीं रहीं. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, पर इन बच्चों को बचा नहीं सके. इनमें तीन लड़के और दो लड़कियां थीं.