पठान' और 'जवान' की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद शाहरुख अब 'डंकी' में नजर आएंगे. क्रिसमस पर आ रही इस फिल्म की रिलीज डेढ़ साल से भी ज्यादा पहले अनाउंस थी. अब प्रभास की एक्शन धमाका फिल्म 'सालार', शाहरुख की फिल्म से क्लैश होने की तैयारी में नजर आ रही है. इस महाक्लैश से किसका फायदा होगा, किसका नुक्सान, आइए बताते हैं.