अपनी कॉमेडी से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कानपुर में उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है. लोगों की जुबान पर गजोधर भैया की कई कहानियां हैं. एक पड़ोसी बताते हैं कि कैसे आर्थिक तंगी के कारण घर बेचना पड़ा था और बाद में राजू ने 10 गुना कीमत देकर घर फिर से खरीदा था.