Rakesh Tikait ने कहा कि सरकार अलग-अलग साजिशें कर रही है. कृषि कानूनों को वापस लेना किसानों के मुद्दों का अंत नहीं है. सरकार एमएसपी लागू करने के लिए तैयार नहीं.है, क्योंकि कॉरपोरेट्स ने खाद्यान्न स्टोर करने और सस्ती दरों पर खाद्यान्न खरीदने के लिए बड़े गोदाम खरीद रखे हैं. बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा और महाराष्ट्र के किसान संघों की महापंचायत में आए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने एमएसपी (MSP) पर सरकार को दिमाग ठीक करने और बातचीत की मेज पर आने की चेतावनी दी. उन्होंने वॉर्निंग के लहजे में कहा कि 26 जनवरी ज्यादा दूर नहीं है. देखें वीडियो