आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने हर किसी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है. फिल्म के रिलीज से पहले माना जा रहा था कि लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की क्रांति लेकर आएगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग रही. फिल्म ने रिलीज के चंद दिनों में ही घुटने टेक दिए. अब राम गोपाल वर्मा ने लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात की है.