रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहा राम रहीम चर्चा में है. क्योंकि, उसे आठवीं बार जेल से रिहा किया गया है. राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. लेकिन, फरलो है क्या? दरअसल, फरलो एक तरह से छुट्टी होती है, जिसमें कैदी को कुछ दिन के लिए रिहा किया जाता है.